India News, (इंडिया न्यूज) Ind Vs Ban Test Match 2024 : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की शरुआत 19 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस टेस्ट के जरिए ही भारत के क्रिकेट सीजन की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी। फैंस करीब एक महीने से ज्यादा लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया को मैदान पर देखे सकेंगे। इस मैच के लिए फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब फैंस मैच का मजा ले सकेंगे। हालांकि इस मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश होती है, तो सारा खेल खराब हो जाएगा। तो आइए जानते हैं कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पांचों दिन का मौसम कैसा रहेगा।

बारिश न करें खेल खराब

बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जाने वाला टेस्ट 19 से 23 सितंबर के बीच खेला जायेगा। आपको ये जानकर काफी निराशा होगी, कि पहले ही दिन बारिश होने की संभावना है। पहले दिन करीब 46 फीसद बारिश होने की सम्भावना है। दूसरे दिन बारिश होने की सम्भावना 46 से घटकर 41 फीसद है। तीसरे दिन बारिश आने की संभावना सिर्फ 25 फीसद है। चौथे दिन सिर्फ 13 फीसद ही बारिश, होने की सम्भावना है। आखिरी दिन 21 फीसद बारिश के चांस है।

पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक

ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्यों कहा ऐसा मैच जीतने को तरसेगा भारत