India News ( इंडिया न्यूज), Rajeev Shukla Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच उत्तर प्रदेश के कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बारिश की खलल की वजह से लगभग ढाई दिन का खेल नहीं हो सका। वहीं टीम इंडिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी तरह बोरिंग हो चुके कानपुर टेस्ट को मजेदार बना दिया। इस मैच में पहली पारी के लिए बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अचानक घबराते नजर आ रहे हैं।
राजीव शुक्ला का वीडियो वायरल
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का यह वीडियो कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन का है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि शुक्ला जी कुछ खा रहे हैं, अचानक कैमरा देखकर वह घबरा जाते हैं और सीधे बैठ जाते हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राजीव शुक्ला कुछ खाने के लिए हाथ बढ़ाते हैं। जैसे ही वह खाने का टुकड़ा मुंह में डालते हैं, उन्हें पता चलता है कि कैमरा उनकी तरफ है। फिर अचानक वह सीधे बैठ जाते हैं। इस दौरान वह खाने को बहुत धीरे-धीरे चबाते हैं।
क्या है मैच का हाल?
बता दें कि, कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ऑल आउट कर दिया। बांग्लादेश को उसकी पहली पारी में 233 रनों पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने चौथे दिन ही 34.4 ओवर में 285/9 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी खेलने के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने लगभग बेजान हो चुके मैच में जान डाल दी। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 26/2 रन बना लिए हैं। हालांकि, बांग्लादेश अभी भी 26 रन पीछे है। टीम की ओर से शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक दिन के अंत तक नाबाद लौटे।
IND vs BAN: भारत की जीत में बारिश बनेगा विलन, जानें मैच के पांचवें दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?