India News (इंडिया न्यूज) Ranji Trophy 2024: इस साल खेले जा रहे बीसीसीआई की प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने खूब रन बरसाए हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी जल्द ही सीनियर टीम का दरवाजा खटखटाते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली रणजी ट्रॉफी, भारत में प्रमुख घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैंपियनशिप है।

38 टीमों ने लिया है हिस्सा

रणजी ट्रॉफी 2024 में, कुल 38 टीमों ने भाग लिया है, जो कई राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान इन टीमों के बीच कुल 138 मुकाबले होंगे। इस प्रारूप में राउंड-रॉबिन मैच शामिल हैं जिसके बाद एक गहन नॉकआउट चरण होता है। रणजी ट्रॉफी 2024 5 जनवरी को शुरू हुई। सीज़न का समापन 14 मार्च को होने वाले अपने अंतिम मैच के साथ होगा।

यहां चल रहे रणजी ट्रॉफी 2024 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाज हैं। (18 फरवरी 2024 तक खेले गए मैच)।

England Three Lions: English Cricket Team को क्यों कहा जाता है ‘थ्री लायंस’? जानें कहां से शुरू हुई कहानी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

अग्नि चोपड़ा (मिजोरम) – मैच: 6, औसत: 78.25, रन: 939

रिकी भुई (आंध्र प्रदेश) – मैच: 6, औसत: 85.88, रन: 773

तन्मय अग्रवाल – मैच: 6, औसत: 127.33, रन: 764

नारायण जगदीसन – मैच: 6, औसत: 103.85, रन: 727

सचिन बेबी – मैच: 6, औसत: 79.66, रन: 717

Test Cricket: जानें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक किन टीमों ने किया सबसे कम स्कोर

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

तनय त्यागराजन (हैदराबाद) – 6 मैचों में 46 विकेट

मोहित जांगड़ा (मिजोरम)- 6 मैचों में 43 विकेट

हितेश वालुंज (महाराष्ट्र) – 6 मैचों में 40 विकेट

गौरव यादव (पुडुचेरी) – 6 मैचों में 39 विकेट

केसी करियप्पा (मिजोरम) – 6 मैचों में 39 विकेट

यह भी पढें:

Ben Stokes: तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, अंपायर के निर्णय पर उठाए सवाल

WTC 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में इन खिलाड़ियों ने बटोरे हैं सबसे अधिक रन, जानिए लिस्ट में कितने भारतीय

IND vs ENG: तमाम आलोचनाओं के बावजूद बेहतर कप्तान हैं Rohit Sharma, जानिए क्या है वजह?