इंडिया न्यूज, दुबई:
Ravi Shastri Said on Being a Joke टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आखिरकार भारत की टीम का सफर खत्म हो ही गया। टीम इंडिया इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। इस के साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री का सफर भी भारतीय टीम के साथ खत्म हो गया। उन्होंने अपने लंबे कोचिंग करियर में भारत को कई यादगार जीत दिलाई, मगर इस दौरान वह किसी न किसी कारण से ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहे।
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उनका मजाक बनाने में थोड़ी सी भी देरी नहीं करते थे लेकिन पूर्व भारतीय कोच को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनका तो यह कहना है कि अगर उनके कारण लोग हंसते हैं तो फिर उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। शास्त्री ने मीडियाकर्मियों से कहा कि हर तरफ मजाक चलता रहता है। वे मेरे नाम पर हंसते हैं, मजा करते हैं। क्या फर्क पड़ता है। मैं नींबू पानी पिऊंगा या मेरे पास दूध और शहद होगा, लेकिन आप ड्रिंक करो। मेरे नाम पर मजे करो न।
प्रदर्शन पर ही निर्भर है आलोचना Ravi Shastri Said on Being a Joke
उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह की चीजें पोस्ट करते हैं तो कितने लोग हंसते हैं यार, कितने लोग खुश होते हैं। मजा करो ना यार। जब तक टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, मैं खुश हूं। भारत की हार के बाद अक्सर होने वाली आलोचना के बारे में शास्त्री ने कहा कि आलोचना।
अच्छे पर प्रदर्शन वैसे बुराई Ravi Shastri Said on Being a Joke
यह प्रदर्शन पर निर्भर करता है। अच्छा करो तो आपकी प्रशंसा होगी, अच्छा प्रदर्शन नहीं करो तो आपको फटकार लगाई जाएगी। शांति रखो। ओम शांति ओम। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर कोच रवि शास्त्री का आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ था, जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता। अब शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच होंगे।
Read Also : Viral Video Of Nora Fatehi Spotted At Airport
Viral Video : Viral Video Of Pavitra Punia And Ejaz Khan Spotted At Airport
Connect With Us : Twitter Facebook