India News (इंडिया न्यूज), Ravindra Jadeja: एक ओर जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं, वहीं दूसरी ओर रविंद्र जडेजा क्रिकेट के इस सबसे लंबे और सबसे पुराने फॉर्मेट में इतिहास रच रहे हैं। उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर  दिया है। हालंकि रविंद्र जडेजा बीते कई दिनों से दिनों से व्हाइट बॉल क्रिकेट या आईपीएल खेल रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने  रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट में इतिहास रचने का कारनामा किया है? उन्होंने टेस्ट ऑलराउंडर्स की नई रैंकिंग में इतिहास रच दिया है।

रविंद्र जडेजा फिर से नंबर वन

ICC ने टेस्ट ऑलराउंडर्स की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें रविंद्र जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन हैं। अब इसमें जडेजा ने जो विश्व रिकॉर्ड बनाया है, वो ये है कि वो ICC की टेस्ट ऑलराउंडर कैटेगरी में सबसे लंबे समय तक नंबर वन बने रहे।

रविंद्र जडेजा 9 मार्च 2022 को वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हराकर दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने थे। तब से अब तक 38 महीने हो चुके हैं, रविंद्र जडेजा लगातार 1152 दिनों से नंबर वन पोजिशन पर हैं। रवींद्र जडेजा जब 2022 में दुनिया के नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने तो यह उनके लिए यह उपलब्धि हासिल करने का दूसरा मौका था। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे पहले वे अगस्त 2017 में भी एक हफ्ते के लिए नंबर वन बने थे।

कनाडा की विदेश मंत्री ने गीता पर हाथ रख कर खाई कसम, जानिए किन देशों में चल रही है ये प्रथा? चौंकाने वाली है हकीकत

इनसे था जडेजा का सीधा मुकाबला

टेस्ट ऑलराउंडरों की ताजा रैंकिंग में नंबर वन स्थान बरकरार रखने के लिए रवींद्र जडेजा का सीधा मुकाबला बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से था, जिनके 327 रेटिंग अंक हैं। नई रैंकिंग में मेहदी हसन ने मार्को जेनसन को पछाड़कर नंबर 2 पर कब्जा कर लिया है। मार्को जेनसन एक स्थान गंवाकर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके 294 रेटिंग अंक हैं।

पैट कमिंस चौथे नंबर के ऑलराउंडर हैं। जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 5वें स्थान पर हैं। टॉप 10 में जडेजा के अलावा कोई और ऑलराउंडर नहीं है। उनके बाद टेस्ट ऑलराउंडरों की लिस्ट में अक्षर पटेल 12वें नंबर पर हैं।

अपना मुल्क छोड़ इन देशों में भीख मांगने का काम करते हैं पाकिस्तानी, सरकार ने पेश की रिपोर्ट