रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे चोट की वजह से ब्रेक पर थे. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक वे अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. इस वजह से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जडेजा घुटने में लगी चोट की वजह से बाहर थे. उन्होंने सितंबर में सर्जरी करवाई थी. जडेजा की जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
खबर के मुताबिक जडेजा भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. जडेजा को टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है. इसमें भी उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. अगर जडेजा फिट नहीं हुए तो टेस्ट मैचों के लिए उत्तर प्रदेश के स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार को मौका दिया जा सकता है. लेकिन इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक बयान जारी नहीं किया है.
ऑलराउंडर जडेजा के ओवरऑल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक खेले 171 वनडे मैचों में 189 विकेट झटके हैं. इसके साथ-साथ 2447 रन भी बनाए हैं. वे 114 टेस्ट पारियों में 242 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 89 टेस्ट पारियों में 2523 रन भी बनाए हैं.