India News (इंडिया न्यूज), RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान के नाम की घोषणा की। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरसीबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नए कप्तान के नाम की घोषणा की और इस फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को टीम का कप्तान बनाया। माना जा रहा था कि कोहली या रजत पाटीदार में से किसी एक को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस फ्रेंचाइजी ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंप दी।

रजत पाटीदार बने आरसीबी के नए कप्तान

फाफ डु प्लेसिस के बाद रजत पाटीदार टीम के कप्तान बन गए हैं। बताते चलें कि, डु प्लेसिस 2022 से 2024 तक इस टीम के कप्तान थे, जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया था। रजत पाटीदार को इस सीजन के लिए आरसीबी ने 11 करोड़ में रिटेन किया। आरसीबी ने इस सीजन के लिए विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया। रजत को घरेलू स्तर पर कप्तानी का काफी अनुभव है और उन्होंने मध्य प्रदेश को एसएमएटी फाइनल में पहुंचाया जहां वे मुंबई से पांच विकेट से हार गए। वह अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे, उन्होंने 10 मैचों में 61 की औसत और 186.08 की स्ट्राइक-रेट से 428 रन बनाए। 

दिल्ली में चुनाव हारते ही AAP के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज का छलका दर्द, कहा- हम बेरोजगार हो गए, हमारा चैनल सब्सक्राइब कर लो…

11 करोड़ में आरसीबी ने किया रिटेन

रजत साल 2021 में आरसीबी का हिस्सा बने और उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपये में खरीदा। इसके बाद साल 2022 में वह अनसोल्ड रहे, लेकिन इस साल वह रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी से जुड़ गए। रजत पाटीदार साल 2023 में फिर से आरसीबी का हिस्सा बने और उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 20 लाख में खरीदा। वह साल 2024 में भी इसी सैलरी पर खेले, लेकिन साल 2025 के लिए उन्हें इस टीम ने 11 करोड़ में रिटेन कर लिया। 

आईपीएल में रजत का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, रजत ने आरसीबी के लिए अब तक 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158.85 की औसत से 799 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। रजत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 112 रन रहा है। टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि रजत सरल स्वभाव के हैं, उन्हें अपने आस-पास के लोगों की परवाह है, हमने करीब से देखा है कि उन्होंने किस तरह मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया और हमें यह काफी पसंद आया।

गाय-भैंस भूल जाइए, कचरे में रहने वाले इस कीड़े का दूध होता है अमृत, 3 गुना देता है ताकत, नहीं कर पाएंगे यकीन!

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार, कप्तान (11 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़ रुपये), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये), स्वप्निल सिंह (50 लाख रुपये), टिम डेविड (3 करोड़ रुपये), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रुपये), मनोज भंडागे (30 लाख रुपये), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।

स्कूलों के बाद अब अस्पताल पर निशाना! जोधपुर AIIMS को आई धमकी भरी ई-मेल, डर का माहौल…