इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

RCB New Head Coach : संजय बांगड़ को आईपीएल टीम आरसीबी के हेड कोच के रूप में नियुक्त किया गया। इससे पहले उन्हें इसी साल आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में चुना गया था। वह माइक हेसन की जगह मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें कुछ समय के लिए टीम का कोच चुना गया था। इससे पहले संजय बांगड़ पहले भी आईपीएल की टीम के हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच के रूप में काम कर चुके हैं। आरसीबी ने केवल एक बार ही किसी भारतीय को हेड कोच बनाया है। आरसीबी ने 2008 में वेंकटेश प्रसाद को टीम का हेड कोच बनाया था। उसके बाद यह पहला मौका है। जब आरसीबी ने किसी भारतीय को टीम का हेड कोच बनाया हो।

पहले भी रह चुके हैं आईपीएल टीम के कोच (RCB New Head Coach)

आरसीबी का कोच चुने जाने से पहले संजय बांगड़ को जनवरी 2014 में आईपीएल से पहले किंग्स इलेवन पंजाब का हेड कोच बनाया गया था। वहीं इसी आईपीएल में ही पंजाब की टीम का आईपीएल का सबसे बेहतर प्रदर्शन सामने आया था। और टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि इस मैच में उन्हें कोलकत्ता के हाथोें हार का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्हें बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियमों का पालन करने के लिए अपना पद छोड़ना पड़ा था।

भारतीय टीम के भी रह चुके है बल्लेबाजी कोच (RCB New Head Coach)

संजय बांगड़ के पास न केवल आईपीएल के कोच के रूप में अनुभव है बल्कि उनके पास भारतीय टीम के कोच रूप में भी अनुभव है। वे 2014 से पांच साल तक भारतीय पुरुष सीनियर टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुक हैं। आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ने भी इस पर ट्वीट किया। और लिखा-पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच और आरसीबी के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे संजय बांगड़ को अगले दो साल के लिए आरसीबी का मुख्य कोच नियुक्त किया। और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप इस सफर में सफल रहें।

Also Read : Ravi Shastri Said on Being a Joke रवि शास्त्री ने मजाक बनने पर कहा-आप ड्रिंक करो, मजे करो

Connect With Us : Twitter Facebook