India News (इंडिया न्यूज)RCB Statement on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आधिकारिक बयान जारी कर मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी ने भगदड़ में घायल हुए लोगों के लिए ‘RCB केयर्स’ फंड भी शुरू किया है जिससे उनकी मदद होगी।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने चुनी धाकड़ टीम, 3 साल बाद इस खूंखार गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री, भारत के खिलाफ बरपाएगा कहर!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी टीम बेहद दुखी है। सम्मान और एकजुटता के प्रतीक के तौर पर उन्होंने घटना में मारे गए 11 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों की मदद के लिए ‘RCB केयर्स’ नाम से फंड शुरू किया जा रहा है।

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद हुआ दुखद हादसा

मंगलवार को RCB ने पंजाब किंग्स को महज 6 रन से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद टीम बुधवार को विधानसभा पहुंची, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूरी टीम को सम्मानित किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रदेश के 11 नगर निगमों को दी जाएंगी कुल 375 इलेक्ट्रिक बसें, सीएम सैनी ने कहा -हरियाणा राज्य परिवहन के बेड़े में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें शामिल हों