India News(इंडिया न्यूज), RCB VS LSG: IPL 2024 के 15वें मुकाबले में आज (2 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने हैं। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 182 रन बनाने होंगे।
डिकॉक ने खेली 81 रन की पारी
निकोलस पूरन ने 21 गेंद में एक चौका और पांच छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। आखिरी पांच ओवर में लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 50 रन बटोरे। पूरन के अलावा डिकॉक ने 81 रन की पारी खेली। के एल राहुल ने 20 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 6 रन की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 24 रन की पारी खेली।
मैक्सवेल ने झटके 2 विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी की बात करें तो मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज,रीस टॉप्ली और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विषाक, स्वप्निल सिंह।
लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम।