India News (इंडिया न्यूज)Rcb vs Pbks: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को ने 6 रन से शिकस्त दे दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने बोर्ड पर 190 रन जड़ दिए थे। जवाब में पजाब की टीम 184 रन ही बना पाई। इसी के साथ आरसीबी के 18 साल का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आरसीबी की जीत में कई खिलाड़ियों का रोल रहा, लेकिन असल में भुवनेश्वर कुमार की दो गेंदों ने उनकी टीम की जीत को झोली में लाकर डाल दिया।
IPL में जीत के बाद लेडी लक अनुष्का संग प्यार में क्लीन बोल्ड हुए कोहली, देखें 10 तस्वीरें
भुवनेश्वर कुमार ने पलटा मैच
भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने नेहल वढेरा को 15 रन पर पवेलियन भेज दिया। फिर उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को भी जल्द ही आउट कर दिया। दरअसल, स्टोइनिस ने आते ही एक बड़ा छक्का जड़ा था, हालांकि, अगली ही गेंद पर वे सस्ते में निपट गए। उन्होंने महज 2 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। इस तरह भुवी ने एक ही ओवर में आरसीबी को मैच में वापस ला दिया। उनकी गेंदबाजी की वजह से आरसीबी की स्थिति मजबूत हो गई।
18 साल बाद पूरा हुआ सपना
विराट कोहली का सपना आखिरकार 18 साल बाद साकार हुआ और उनकी टीम आरसीबी ने मंगलवार( 3 मई) को पंजाब किंग्स को महज छह रन से रौंदकर 18 साल बाद आईपीएल के नए चैंपियन बनने का मुकाम हासिल किया। आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पंजाब की चुनौती को 7 विकेट पर 184 रन पर रोक। विराट जीत के बाद कोहली खुशी से रो पड़े।
आरसीबी की टीम ने मारी बाजी
आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। यह जीत हर उस प्रशंसक की है, जिसने हारने के बावजूद अगली सुबह ही आरसीबी की जर्सी पहन ली और आज पूरी दुनिया ने उस दीये को प्रज्ज्वलित हुए देखा।