India News (इंडिया न्यूज),Rinku Singh engagement: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह और जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है। रविवार 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल द सेंट्रम में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। इस दौरान जैसे ही रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज की उंगली में अंगूठी पहनाई तो वह रोने लगीं। इसके बाद रिंकू सिंह ने उन्हें सांत्वना दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस रिंग सेरेमनी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव पहुंचे थे। इसके अलावा बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और जया बच्चन भी रिंकू और प्रिया को आशीर्वाद देने वहां पहुंचे थे। समारोह में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार और पीयूष चावला के अलावा यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी शामिल हुए।

इधर एलन मस्क और ट्रंप के बीच तनाव उधर सड़कों पर उतरे लोग,जमकर तोड़फोड़ और आगजनी, कैलिफोर्निया में 2000 नेशनल गार्ड तैनात

जब प्रिया हुईं भावुक Rinku Singh engagement

रिंग सेरेमनी में रिंकू सिंह ने सफेद शेरवानी पहनी हुई थी। जबकि प्रिया सरोज गुलाबी रंग की ड्रेस में नजर आईं। मंच पर पहुंचते ही सपा सांसद भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू निकल आए, लेकिन रिंकू सिंह ने उन्हें संभाले रखा। इसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए पोज देने लगीं। इस समारोह में करीब 300 मेहमान पहुंचे थे। इसमें सपा नेता राम गोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद राजीव राय, जियाउर रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह नदवी शामिल थे।

खास अंगूठियां मंगवाई गईं

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने रिंग सेरेमनी के लिए एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां मंगवाई थीं। सपा सांसद ने कोलकाता से डिजाइनर अंगूठी खरीदी थी,जबकि रिंकू सिंह ने मुंबई से एक खास अंगूठी मंगवाई थी। दोनों अंगूठियों की कुल कीमत करीब 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान खाने का खास इंतजाम किया गया था। जिसमें यूरोपियन और चाइनीज व्यंजन शामिल थे। प्रिया ने अपने पसंदीदा बंगाली व्यंजन जैसे रसगुल्ला और काजू पनीर रोल को मेनू में शामिल किया, जबकि स्टार क्रिकेटर के पसंदीदा व्यंजन जैसे पनीर टिक्का और मटर मलाई भी मेनू में सम्मिलित थे।

18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी

रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी। इस समारोह में क्रिकेट सितारे, फिल्मी हस्तियां और उद्योगपति शामिल हो सकते हैं। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

’10 प्रतिशत टैरिफ हटाए और 9 जुलाई से…’ अमेरिका के टैरिफ पर भारत का बड़ा हल्ला बोल, ट्रंप प्रशासन को दिया अल्टीमेटम