India News (इंडिया न्यूज) Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी में फेल रहे। वे लगातार तीसरे मैच में अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए कुछ खास नहीं कर सके। पंजाब के खिलाफ पंत सिर्फ 2 रन ही बना सके। ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लपका।

वक्फ बोर्ड के पास ही रहेगी सारी प्रॉपर्टी, या केंद्र सरकार की होगी जीत, लोकसभा में बिल पर किस करवट बैठेगा ऊंट?

3 मैचों में सिर्फ 17 रन

पंत के आउट होते ही सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में यह स्टार बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका था। दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह सिर्फ 15 रन बना सका और अब पंजाब के खिलाफ वह सिर्फ दो रन बना सका। इस तरह से तीन मैचों में उसके नाम सिर्फ 17 रन हैं। आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस सुपरस्टार के कद के हिसाब से ये रन बिल्कुल भी मेल नहीं खाते।

27 करोड़ रुपये पर सवाल

पंत पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन में वे रिकॉर्ड बोली पाने में सफल रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया। पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंजाब के खिलाफ फेल होते ही पंत सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक ​​कह दिया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के 27 करोड़ रुपये बेकार गए।

 

लखनऊ के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 44 और आयुष बदोनी ने 41 रन बनाए। एडेन मार्करम ने 28 और अब्दुल समद ने 27 रन बनाए। डेविड मिलर ने 19 रन बनाए और मिशेल मार्श खाता भी नहीं खोल पाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए।

‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, Trump ने किया बड़ा दावा, क्या सच में झुकेगा भारत?