India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024, LSG vs DC: इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिषभ पंत की वापसी के अलावा कोई भी खबर अच्छी नहीं है। कुछ भी उनके अनुसार घटित नहीं हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक जी हासिल कर सकी है।
- पंत पूरे कर सकते हैं 3000 रन
- 9 रन बनाते ही हासिल करेंगे मुकाम
- 102 पारियों में बना चुके हैं 2991 रन
Shubman Gill ने पूरे किए 3000 रन, जानिए लिस्ट में कितने भारतीय
पंत को खेलनी होगी बड़ी पारी
रिषभ पंत की टीम के लिए वापसी करना यहां से जरुरी है। इसके लिए कप्तान पंत को अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलनी होगी। पंत अगर ब़ड़ी पारी खेलते हैं, तो वें अपनी टीम जीत दिलाने के साथ-साथ एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। पंत 9 रन बनाते ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे।
कैसा रहा है Rohit Sharma का वानखेड़े में रिकॉर्ड, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
रिषभ पंत का आईपीएल करियर
रिषभ पंत ने अब तक 103 आईपीएल मैचों की 102 पारियों में 34.38 की औसत और 148.29 की स्ट्राइक रेट से 2991 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रनों का है। अपने आईपीएल करियर में पंत ने 138 छक्के और 272 चौके जड़े हैं।