Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल होने के बाद से हॉस्पिटल में भर्ती हैं। क्रिकेटर पंत की कार 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में काफी चोट आई थी।
रोहित शर्मा ने की डॉक्टर्स से बात
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। पंत अब भी ICU में हैं। उनके पारिवारिक मित्रों ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उन डॉक्टरों से बात की जो वर्तमान में ऋषभ पंत का इलाज कर रहे हैं।
शुक्रवार को हुई थी माथे की प्लास्टिक सर्जरी
आपको बता दें कि परिवार के साथ अस्पताल में लगातार बने हुए उमेश कुमार का कहना है कि “उन्हें किसी और अस्पताल में शिफ्ट करने की फिलहाल तो कोई योजना नहीं है। पंत हालत में कल से काफी सुधार आया है। उनके माथे की प्लास्टिक सर्जरी शुक्रवार के दिन ही कर ली गई। उनकी पहली ड्रेसिंग शनिवार को हुई है। बीसीसीआई के डॉक्टर लगातार मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों के संपर्क में बने हुए हैं और इस बारे में फैसला लेंगे कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है भी या नहीं।”
Also Read: वडनगर में पीएम मोदी की मां हीराबेन के लिए आज प्रार्थना सभा को आयोजन