India News (इंडिया न्यूज)Riyan parag: आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। वहीं कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान संभाल रहे रियान पराग का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा और वह लगातार फेल होते रहे। लेकिन टूर्नामेंट में सफर खत्म होने के बाद रियान पराग ने ऐसी पारी खेली जिसने सबके होश उड़ा दिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में रियान पराग ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर सबको चौंका दिया।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में पिछले मैच की तरह राजस्थान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। टीम ने महज 8वें ओवर में 71 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में आखिरी उम्मीद कप्तान रियान पराग पर टिकी थी। लेकिन इस सीजन में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा था कि वह कुछ खास कर पाएंगे।
Video : ‘साथ देने वाले चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं…’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लगाई EU की क्लास, पहलगाम हमले को लेकर दिया था बयान
मोईन पर की छक्कों की बरसात, कार को भी नहीं बख्शा
कुछ देर रुक कर बल्लेबाजी करने के बाद रियान ने बड़े शॉट खेलने का निर्णय किया और उनका सबसे बुरा शिकार इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली बने। इस ओवर से ठीक पहले पराग ने लगातार 2 चौके लगाए थे। ऐसे में वो लय में आते दिख रहे थे और 13वें ओवर में मोईन के खिलाफ उनका जादू देखने को मिला। इस ओवर की पहली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने एक रन लिया और पराग स्ट्राइक पर आए। फिर पराग ने ओवर की बची हुई 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए। इस दरम्यान उन्होंने अपना हाफ सेंचुरी भी पूरा किया और इसके साथ ही उनके एक छक्के से स्टेडियम में रखी टाटा कर्व कार पर हल्का सा डेंट भी लग गया।
लेकिन रियान शतक से चूक गए Riyan parag
राजस्थान के कप्तान यहीं नहीं रुके और अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने स्ट्राइक पर आकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का जड़ दिया. इस तरह राजस्थान के कप्तान ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े और टीम की जोरदार वापसी कराई। इसके बाद रियान अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे और टीम की जीत की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही थीं। लेकिन 18वें ओवर में हर्षित राणा ने उनका विकेट ले लिया और वह महज 5 रन से अपने पहले टी20 शतक से चूक गए. रियान ने 45 गेंदों पर 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।