India News (इंडिया न्यूज), RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2025 उतना अच्छा नहीं रहा। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। पंजाब की टीम ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताबी मुकाबले में आरसीबी के हाथों 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसमें कोई शक नहीं कि यह हार पंजाब किंग्स के लिए दिल तोड़ने वाली है। वहीं, अब चहल की कथित गर्लफ्रेंड और आरजे महवश ने उनके लिए एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।

चहल पर किया बड़ा खुलासा

दरअसल महवश ने बताया कि आईपीएल 2025 युजवेंद्र चहल के लिए इतना अच्छा क्यों नहीं रहा। उन्होंने चहल के बारे में खुलासा किया कि चोटिल होने के बावजूद वह अपनी टीम के लिए आखिरी गेंद तक मैदान पर डटे रहे। महवश ने चहल के बारे में कहा, ‘पंजाब किंग्स ने लड़ाई लड़ी और आखिरी मैच तक डटे रहे। खासकर युजवेंद्र चहल, क्योंकि लोगों को नहीं पता कि दूसरे मैच में उनकी तीन पसलियां फ्रैक्चर हो गई थीं। यह शख्स पूरे सीजन फ्रैक्चर के साथ खेला। हमने उसे दर्द में चिल्लाते और रोते देखा, लेकिन कभी हार नहीं मानी। क्रिकेट के प्रति उसके जुनून को सलाम!’

पंजाब को सपोर्ट करने कई बार स्टेडियम पहुंची महवश

धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से महवश को युजवेंद्र चहल के साथ देखा गया है। महवश को कई मौकों पर चहल के साथ देखा गया है। वहीं, आईपीएल 2025 में महवाश लगभग हर मैच में पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में महवाश ने पंजाब किंग्स के लिए आगे लिखा, ‘पंजाब की टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। इस साल इस टीम के साथ खड़ा होना मेरे लिए सम्मान की बात थी। टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’

‘हरियाणा में अफसरशाही हावी’..बढ़ते क्राइम को लेकर दिग्विजय चौटाला ने सरकार को घेरा, कहा-भाजपा के राज में बदमाश बेखौफ, प्रदेश में हर दिन तीन मर्डर

उन्होंने कहा, ‘इन तस्वीरों में जितने भी लोग हैं। वे सभी मेरे दिल के करीब हैं। अगले साल मिलते हैं। इसके साथ ही मैं आरसीबी और उसके प्रशंसकों को खिताब जीतने के लिए बधाई देती हूं। सभी ने कड़ी मेहनत की और शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट और आईपीएल फिर से मेरे भगवान! सच में यह हम भारतीयों के लिए एक त्योहार है।’

एटीएम लूट का प्रयास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड