India News (इंडिया न्यूज),IND vs AUS:चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तगड़ा मुकाबला आज दुबई में होने वाला है। जहां सेमीफाइनल में दुनिया की दो सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी तो सबकी नजरें एक खिलाड़ी पर होंगी वो है ट्रैविस हेड। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हेड ने हमेशा बड़े मैचों में टीम इंडिया को परेशानी में डाला है। ऐसे में अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की टिकट हासिल करना है तो हेड को हर हाल में रोकना होगा।
हेड के लिए क्या होगा टीम इंडिया का प्लान ?
अब बड़ा सवाल ये है कि हेड को कैसे रोका जाए, क्योंकि अब तक हुए सभी बड़े मैचों में भारतीय गेंदबाज उनके सामने नाकाम रहे हैं। हेड की सबसे बड़ी कमजोरी अंदर आती गेंदें हैं। यानी मैच शुरू होने के कुछ ओवर तक अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज गेंद को अंदर स्विंग करा सके तो हेड का विकेट मिलने का सबसे बड़ा चांस बन सकता है।पहले भी देखा गया है कि हेड को अंदर आने वाली गेंदों पर काफी परेशानी होती है और वो कई बार अपना विकेट गंवा देते हैं। ऐसे में आज के मैच में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को यह जिम्मेदारी उठानी होगी।
पहले भी भारत का खेल बिगाड़ चुके हैं हेड
ट्रेविस हेड पहले भी कई बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए परेशानी बन चुके हैं। फिर चाहे वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या फिर वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल। हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ दोनों ही मैचों में शतक जड़ा। वहीं, हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी हेड टीम इंडिया के लिए काफी भारी पड़े थे।
भारत के खिलाफ ट्रैविस हेड का वनडे रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.12 की औसत से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.76 रहा और उन्होंने एक शतक (137 रन) और एक अर्धशतक (50 रन) लगाया। 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में उनका उच्चतम स्कोर 137 रन रहा।
- मैच: 9
- रन: 345
- औसत: 43.12
- स्ट्राइक रेट: 101.76
- शतक: 1
- अर्धशतक: 1
- उच्चतम स्कोर: 137
ICC टूर्नामेंट नॉकआउट में ट्रेविस हेड
- WTC 2023 फाइनल में – 163 रन (174 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच
- WC 2023 सेमीफाइनल में – 62 रन (48 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच
- WC 2023 फाइनल में – 137 रन (120 गेंद) और प्लेयर ऑफ़ द मैच
विस हेड ने 3 ICC नॉकआउट मैच खेले और सभी मैचों में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीता है।
UP को टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी, अब बुनकरों को मिलेगी सस्ती बिजली, जानें प्लान
Trump-Netanyahu के नाक के नीचे ईरान ने कर दिया बड़ा कांड, अंदर की बात जान अमेरिका-इजरायल के उड़ गए होश
UP Weather: UP में कोहरे का दौर खत्म, मौसम विभाग ने तेज हवा का अलर्ट किया जारी