India News (इंडिया न्यूज), IND VS NZ FINAL: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टूर्नामेंट में टॉस हार गए। इस दौरान उन्होंने ब्रायन लारा के 26 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साथ ही उन्होंने नीदरलैंड के पीटर बोरेन को भी पीछे छोड़ दिया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के लारा के नाम था। जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे। वहीं, अब रोहित ने भी लगातार 12 टॉस गंवा दिए हैं।
2023 से शुरू हुआ टॉस हारने का सिलसिला
रोहित का टॉस हारने का सिलसिला नवंबर 2023 से शुरू हुआ था। जहां वह वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद से वह वनडे क्रिकेट में एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं।
इस दौरान रोहित ने नीदरलैंड के पीटर बोरेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बोरेन ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे हैं।
रोहित ने लगातार 12 बार टॉस गंवाए
टॉस हारने की बात करें तो यह सिर्फ रोहित शर्मा तक सीमित नहीं है। रोहित ने लगातार 12 बार टॉस गंवाए हैं। वहीं भारतीय टीम ने अब तक लगातार 15 बार टॉस गंवाया है। इसके साथ ही भारत वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाली टीम बन गई है।
आपको बता दें कि रोहित भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी टॉस न जीत पाए हों। लेकिन भारत ने इस दौरान सभी मैच जीते हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम यह मैच भी जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगी।
न्यूजीलैंड 7150 KM, भारत 0… दुबई में हो रहे फाइनल पर झुलस रहा है Pak, BCCI पर फिर साधा निशाना