India News(इंडिया न्यूज), Rohit Sharma: एक तरफ जहां वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का श्रेय लोग रोहित को दे रहे थे वहीं आज सोशल मीडिया वालों ने उन्हें धिक्कार भी दिया है। आपको बता दें कि रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बदली जिसमें वो तिरंगे को हाथ में पकड़े हुए हैं और जमीन पर गाड़ रहे हैं। लोगों ने उन्हें ट्रोल करने का एक मुद्दा उठा लिया और ये लगातार बढ़ता जा रहा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

India News Hathras Stampede: हाथरस हादसे में 6 अधिकारी निलंबित, जानें क्या है अब तक का अपडेट

रोहित को सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। पहले टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने की वजह से, फिर अपने संन्यास को लेकर, फिर विक्ट्री परेड में अपनी तस्वीरों को लेकर। लेकिन अब रोहित शर्मा एक विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। यह विवाद रोहित शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगाई गई नई प्रोफाइल फोटो को लेकर खड़ा हुआ है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें तिरंगे के सम्मान का पाठ पढ़ाने लगे।

विदेश Pakistan: आतंकी हमले में 166 जान लेने वाला बनेगा PAK का पीएम! जानें कौन है भारत का जाने-दुश्मन हाफिज सईद

प्रोफाइल पिक्चर को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा

8 जुलाई की शाम को रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदली, जिसके बाद उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उनकी नई तस्वीर को लेकर कई फैंस नाराज हो गए और उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। दरअसल, टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय ध्वज फहराते रोहित की तस्वीर को अपनी प्रोफाइल तस्वीर बनाया था। रोहित का इरादा भले ही क्रिकेट की दुनिया में भारत का दबदबा दिखाना रहा हो, लेकिन फैंस को विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा करना अनुचित लगा।