India News (इंडिया न्यूज), Vijay Mallya Reaction On RCB Win: IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच को जीतने के बाद आरसीबी ने पहले क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की कर ली। बैंगलोर की इस जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या का रिएक्शन सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विजय माल्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
आरसीबी की जीत पर विजय माल्या ने दी बधाई
विजय माल्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पहले क्वालीफायर में पहुंचने पर बधाई दी। विजय माल्या ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आरसीबी को आज रात एलएसजी टीम पर जोरदार जीत दर्ज करने और आईपीएल में जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई।’ विजय माल्या ने आगे लिखा कि ‘मुझे उम्मीद है कि मजबूत लय और टीम में अहम खिलाड़ियों की वापसी से आरसीबी टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगी।’
RCB के फैंस ने मांग लिया कर्ज
विजय माल्या द्वारा आरसीबी को जीत की बधाई दिए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, ‘भगोड़ों, भारत का पैसा लौटा दो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हिम्मत है तो फाइनल देखने भारत आ जाओ।’ एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अगर इस बार आरसीबी आईपीएल जीतती है तो बैंक का कर्ज चुकाकर लौटना…देश तुम्हें माफ कर देगा, बस ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी पोस्ट कर देना- ‘घर वापसी’ वाले!’ एक अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बाबा जी, एसबीआई का पैसा लौटा दो, हमारे देश की अर्थव्यवस्था और बढ़ेगी।’