India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024, RR vs LSG : आज आईपीएल 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन बनाए। अब लखनऊ सुपर जाएंट्स को मुकाबले में जीत के लिए 20 ओवर में रन बनाने होंगे।

कप्तान संजू सैमसन का दिखा जलवा

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुवात कुछ खास नहीं रही। 13 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा। जोस बटलर 11रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जयसवाल 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने पारी को संभाली। जहां रियान पराग ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली।

नवीन-उल- हक ने झटके 2 विकेट

लखनऊ सुपर जाएंट्स की गेंदबाजी की बात करें तो नवीन-उल- हक ने दो विकेट अपने नाम किया । वहीं मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल- हक, रवि बिश्नोई. यश ठाकुर, मोहसिन खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: दीपक हुड्डा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमन पॉवेल, नांद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे और कुलदीप सेन।