India News (इंडिया न्यूज), SA vs SL Toss Update: टी20 विश्व कप 2024 का चौथा मुकाबला आज ( 3 जून) को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क में इस में टूर्नामेंट का पहला मैच है। मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका के कप्तान ने कही यह बात
श्रीलंका के कप्तान ने कहा कि कई खिलाड़ियों को आईपीएल में मैच प्रैक्टिस है। इसके अलावा उन्होंने यहां दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं। ऐसे में दिक्कत नहीं होगी। श्रीलंकाई टीम सात बल्लेबाज और चार गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरे हैं। इनमें दो ऑलराउंडर्स हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्करम ने कहा कि वह टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी का ही फैसला करते। ऐसे में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
Lok Sabha Election 2024: उद्धव बनेंगे NDA का हिस्सा! रवि राणा ने किया चौंकाने वाला दावा
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, ओटनील बार्टमैन।