India News (इंडिया न्यूज), Sachin Tendulkar Virat Kohli Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार, 24 अप्रैल को 52 साल के हो गए। 12 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन ने भारत के लिए कई अहम परियां खेलीं। सचिन ने अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन खूब कमाई कर रहे हैं। वे भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं।

कमाई के मामले में सचिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी आगे हैं। तेंदुलकर फिलहाल विज्ञापनों से हर साल करीब 22 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को महाराष्ट्र के बॉम्बे में हुआ था। पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर रिकॉर्ड्स से भरा रहा है। सचिन ने क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया है। सचिन ने वनडे में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम दो बार पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।

सचिन तेंदुलकर के पास कितनी संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति करीब 1250 करोड़ है। नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर के पास इस समय बड़ी कंपनियों के विज्ञापन हैं, जिनसे वे करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके सचिन ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना करीब 20-22 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन ने बिजनेस में भी करोड़ों रुपये लगाए हैं। इसके साथ ही सचिन रेस्टोरेंट बिजनेस में भी सक्रिय हैं। मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में सचिन एंड तेंदुलकर नाम से रेस्टोरेंट हैं।

हो गया ऐलान! अगले 7 दिनों में धुआं-धुआं हो जाएगा पाकिस्तान? PAK के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने मिमियाकर बताया अपना डर

विराट कोहली की कुल कितनी

विराट कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली की मौजूदा नेटवर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है। फिलहाल विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं। क्रिकेट से मोटी कमाई करने के अलावा कोहली बड़े विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। वेबसाइट cnknowledge.com के मुताबिक विराट कोहली की सालाना सैलरी 50 करोड़ से ज्यादा है जबकि उनकी महीने की कमाई 4 करोड़ से ज्यादा है। विराट कोहली हर दिन लाखों कमाते हैं।

वेबसाइट के मुताबिक उनकी रोजाना की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा है। क्रिकेट के अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब कमाई करते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। कोहली आईपीएल से भी सालाना करोड़ों की कमाई कर रहे हैं।

पाकिस्तान में ऐसा खौफ! शहबाज शरीफ ने अपने ही सैनिकों पर किया जुल्म, बॉर्डर पर मची भगदड़