India News (इंडिया न्यूज), ICC U19 Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप मलेशिया में खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम के सामने समोआ की टीम धराशायी हो गई। नतीजा ये हुआ कि साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत की स्क्रिप्ट लिख दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोआ की पूरी टीम साउथ अफ्रीका के सामने महज 16 रन पर ऑल आउट हो गई। 16 रन पर ऑल आउट होकर समोआ ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, अब आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के इतिहास का ये सबसे कम स्कोर बन गया है।

समोआ ने 24 घंटे में तोड़ा मलेशिया का रिकॉर्ड

इससे पहले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मलेशिया के नाम था। उसने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ 23 रन बनाए थे। लेकिन, मलेशिया को 23 रन पर ऑल आउट हुए अभी 24 घंटे ही बीते थे, जब समोआ की टीम 16 रन पर ऑल आउट हो गई और नया रिकॉर्ड बन गया।

आधी टीम 0 पर ढेर

इस मैच में समोआ ने पहले बल्लेबाजी की। लेकिन शुरुआत से ही उसकी हालत जो खराब होने लगी, वह कभी पटरी पर नहीं आई। शायद इसलिए क्योंकि सामने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम थी। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने समोआ के बल्लेबाजों पर ऐसा कहर ढाया कि आधी टीम 0 पर आउट हो गई। यानी इस टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

बल्लेबाजों से ज्यादा रन एक्स्ट्रा से आए

समोआ की बल्लेबाजी की खराब हालत की एक और खास बात यह रही कि उसकी तरफ से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के शीर्ष स्कोरर ने 3 रन बनाए। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से ज्यादा रन एक्स्ट्रा के रूप में आए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने समोआ के खिलाफ 6 एक्स्ट्रा फेंके।

मोहम्मद शमी को लेकर फिर आई बुरी खबर, इस वारयल तस्वीर की वजह से फिटनेस पर उठे सवाल, चैंपियंस ट्रॉफी पर लटकी तलवार?

साउथ अफ्रीका ने 10 गेंदों में मैच जीत लिया

सामोआ की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 9.1 ओवर में सिमट गई। उसने 16 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 17 रनों का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन का लक्ष्य महज 10 गेंदों में हासिल कर लिया। यह दक्षिण अफ्रीका की 2 मैचों में लगातार दूसरी जीत है। जबकि समोआ की टूर्नामेंट में इतने ही मैचों में यह दूसरी हार है।

क्रिकेट में हुआ अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर, नाइजीरिया ने इस चैंपियन टीम को रौंदकर बना डाला इतिहास