Sports News:
टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है कारण साफ है टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत ने इस दौरे पर केएल राहुल की अगुवाई में युवा एवं सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम भेजा है।खास बात ये है कि आईपीएल में पिंक जर्सी यानी राजस्थान रॅासल्स के कप्तान संजू सैमसन भी टीम का हीस्सा हैं। सैमसन ने हरारे में सीरीज से पहले कुछ ऐसे दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं जिसे संजू के फैंस अवश्य सूनना चाहेंगे। इस सवाल जवाब वाले वीडियो को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे लोगों के द्वारा खूब प्यार मिल रहा है।
चहल और धवन की रील्स को देखना पसंद करते हैं संजू
सैमसन ने बड़े दिलचस्प तरिके से हर सवाल का मजेदार जवाब दिया है। बता दें सैमसन ने वीडियो में बताया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है। संजू ने युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का भी जिक्र किया। रैपिड फायर में संजू सैमसन ने खुद से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब भी दिए। बता दें कि संजू ने अपने निकनेम का भी खुलाशा किया संजू को उनके करीबी बप्पू के नाम से भी बुलाते हैं। संजू ने बताया कि उन्हें चॉकलेट्स बहुत पसंद है लेकिन वे ट्रेनिंग की वजह से फिलहाल इससे दूर हैं। खास बात या थी कि संजू और उनकी वाइफ इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन की रील्स को देखना पसंद करते हैं।
अपनी मां के हाथ का बना खाना बहुत पसंद करते हैं संजू
संजू को अपनी मां के हाथ का बना खाना बहुत पसंद है। लेकिन फिलहाल घर दूर होने की वजह से यह उपलब्ध नहीं है। संजू को समुद्र का किनारा बहुत पसंद है। वे पहाड़ों से ज्यादा ‘बीच’ को पसंद करते हैं। उनके फेवरेट फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं। संजू महेंद्र सिंह धोनी को बहुत पसंद करते हैं। संजू के लिए धोनी उनके साथ खेले हुए सभी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं।