India News (इंडिया न्यूज), Shahid Afridi vs Shikhar Dhawan: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। इस घटना पर खेल जगत से तीखी प्रतिक्रिया आई थी। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ कई बेतुके बयान दिए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें फटकार लगाई थी। लेकिन एक बार फिर अफरीदी की तरफ से घटिया हरकत देखने को मिली है।
पहलगाम हमले के बाद धवन-अफरीदी आमने-सामने
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला और कहा कि अगर भारत में एक पटाखा भी फूटता है तो उसका ठीकरा पाकिस्तान के सिर फूटता है। कश्मीर में 8 लाख भारतीय सेना तैनात है। इसके बावजूद वहां ऐसा हमला हुआ है तो साफ है कि भारतीय सेना बेकार है। भारतीय सेना किसी को सुरक्षा नहीं दे सकती। जिसके बाद शाहिद अफरीदी के इस बयान पर शिखर धवन भड़क गए।
शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कारगिल में भी हम हारे थे, तुम पहले ही इतना गिर चुके हो, और कितना गिरोगे। बेवजह की टिप्पणी करने से बेहतर है कि अपने देश की तरक्की पर ध्यान दो। हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है। भारत माता की जय! जय हिंद!’
शिखर धवन के साथ अफरीदी की बदतमीजी
शाहिद अफरीदी ने अब शिखर धवन को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में उन्होंने कैमोफ्लेज जर्सी पहनी हुई है, जिस पर उनका नाम भी लिखा हुआ है। इस फोटो में वे चाय पीते नजर आ रहे हैं। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जीत-हार छोड़ो, आओ, तुम्हें चाय पिलाऊं शिखर।’ आपको बता दें, शाहिद अफरीदी ने इस पोस्ट से धवन को चिढ़ाने की कोशिश की है।
दरअसल, साल 2019 में भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान का जेट क्रैश हो गया था और उन्हें पीओके के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था। तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे चाय पीते नजर आ रहे थे। तब से इसका इस्तेमाल पाकिस्तान में भारत को चिढ़ाने के लिए किया जा रहा है।