India News (इंडिया न्यूज), Shahid Afridi Statement: भारत- पाकिस्तान के बीच टेंशन के दौरान शाहिद अफरीदी लगातार ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिसकी वजह से उनका मजाक बनाया जा रहा है। अफरीदी ने पाकिस्तान में विजय यात्रा निकाली है, जबकि उनके देश को भारतीय सेना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकी ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचाया, लेकिन अफरीदी का मानना है कि उनकी सेना ने लड़ाई जीत ली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जा रहा है। शाहिद अफरीदी हमेशा से ही भारत के खिलाफ जहर उगलते आए हैं और एक बार फिर से वो वही कर रहे हैं।
क्या बोले शाहिद अफरीदी?
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में मीडिया से बात करते हुए भारत को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, ‘इंडिया तरक्की कर रहा है और हम उसकी तरक्की से काफी खुश हैं। उनका क्रिकेट तरक्की कर रहा है, ये अच्छी बात है। हम आगे बढ़ रहे हैं तो हमें रोका जा रहा है। क्या ये हमारे पड़ोसियों का काम है?’ शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया कि भारत उन्हें तरक्की करने से रोक रहा है जबकि राजनीति की वजह से उनका क्रिकेट और देश दोनों बर्बाद हो रहे हैं।
शाहिद अफरीदी के आतंकी भाई को BSF ने मार गिराया
शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं, वो अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिससे भारतीय नागरिक आहत होते हैं। आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी की भारतीय सेना से नफरत की एक खास वजह है। दरअसल, शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई की भारत-पाकिस्तान सीमा पर हत्या कर दी गई थी। 2003 में अनंतनाग में हुई एक मुठभेड़ में बीएसएफ ने शाहिद अफरीदी के भाई को मार गिराया था।
उसके भाई का नाम शाकिब था। शाहिद के भाई को हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया गया था। बीएसएफ ने कहा था कि शाकिब से बरामद दस्तावेजों से साबित होता है कि उसके शाहिद अफरीदी से संबंध थे। लेकिन उस वक्त शाहिद अफरीदी ने इस बात से इनकार किया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद घुटने पर आया पाकिस्तान, नाक रगड़ते हुए भारत से कर दी ऐसी मांग, मच गया बवाल