India News (इंडिया न्यूज), Mohammed Shami Roza Controversy : इस वक्त भारतीय किक्रेट टीम दुबई में ICC चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल रही है। 9 फरवरी को भारत-न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने सभी मैच जीते हैं। चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की है। लेकिन अब रमजान में रोजा न रखने पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। अब इसी कड़ी में अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उनकी आलोचना की है। आलोचना तक तो ठीक था, लेकिन मौलाना शहाबुद्दीन ने शमी को शरियत के अनुसार मुजरिम तक कह दिया है।
इन सब आलोचनाओं के बीच शमी के भाई जैद सुल्तान का भी बयान आ गया है, जिन्होंने इस पूरे मामले को टीआरपी से जुड़ा और भारत को चैंपियन बनते नहीं देखना चाहने वालों का प्रोपेगेंडा बताया है।
भाई जैद सुल्तान ने किया शमी का बचाव
एक इंटरव्यू में शमी के चचेरे भाई जैद सुल्तान ने इस मुद्दे पर उनका बचाव किया है। जैद ने कहा कि, शमी भाई दुबई में खेल रहे हैं। रमजान के दौरान अगर घर से लंबी यात्रा शामिल है तो रोजा छोड़ा जा सकता है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। लोगों को बयान देने से पहले कुछ किताबें पढ़ लेनी चाहिए। हम लोगों से ज्यादा इमाम साहब को पता होगा। मौलाना सिर्फ टीआरपी चाहते हैं। मौलाना पर निशाना साधते हुए जैद ने कहा कि हम वो लोग हैं जो देश के लिए कुर्बान होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी ट्रोल झेला है। पाकिस्तान से आलोचना होती रही है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है और वो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, जो नहीं चाहते कि भारत ट्रॉफी जीते।
मौलाना बरेलवी ने क्या कुछ कहा?
ANI से बात करते हुए मौलाना बरेलवी ने कहा कि रोजा रखना सभी स्वस्थ मुसलमानों के लिए जरूरी है और इसे न रखना इस्लामी शिक्षाओं का उल्लंघन है। उन्होंने कहा- इस्लाम के मूल कर्तव्यों में से एक रोजा है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला इसे नहीं रखता है तो वे अपराध कर रहे हैं। शरियत की नजर में वे अपराधी हैं और उन्हें खुदा को जवाब देना होगा। मौलाना का कहना था कि चूंकि शमी शारीरिक रूप से क्रिकेट खेलने के लिए फिट थे, इसलिए उन्हें मैच के दौरान पानी पीने के बजाय रोजा रखना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा- यह लोगों को गलत संदेश देता है।
भारत की वजह से हारा साउथ अफ्रीका? ICC पर जमकर बरसे David Miller, बोले- ‘यह सही नहीं था’