India News, (इंडिया न्यूज) Mohammad Shami on Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बेच खेली जाएगी. इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जो कि ऑस्ट्रेलिया में खेलें जायेंगे। इस सीरीज को लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है। लेकिन इसी बीच पहली बार भारतीय टीम की तरफ से लेकर इस पर कोई बयान दिया गया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीरीज के लिए अपनी ‘फेवरेट’ टीम का चुनाव किया है। शमी का जवाब सुनकर आप वाकई में हैरान हो जायेंगे।

रिहैब कर रहे है शमी

बता दें कि शमी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे है और इन दिनों वो रिहैब से गुजर रहे हैं। वह चोट के चलते लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। शमी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सालाना अवॉर्ड शो के लिए कोलकाता गए हुए थे, जहां उनसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सवाल किया गया। शमी ने तुरंत ही इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “इस सीरीज के लिए फेवरेट तो हम ही हैं, उन्हें चिंता होनी चाहिए.” बता दें, टीम इंडिया पिछली 4 बार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अजेय है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी। उसके बाद से लगभग 1 दशक पूरा होने वाला है और ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने में सफल नहीं हुई है।

बांग्लादेश ने भारत को क्रिकेट इतिहस में कितनी बार दी पटखनी, आंकड़ें देख क्रिकेट प्रेमियों के उड़ जायेंगे होश

क्रिकेट में वापसी को लेकर शमी ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर जल्द से जल्द लौटना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह वापसी के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाह रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया में वापसी करने से पहले शमी को बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के लिए कुछ मैच खेलने पड़ सकते है जिससे वो अपनी फिटनेस को प्रूफ कर सकें।

जल्द करूँगा वापसी

इवेंट में शमी ने कहा, “मैं जल्दी वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैं काफी समय से फील्ड से बाहर हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापसी करूं तो मुझे कोई अहसजता न महसूस हो। अगर भारतीय टीम को इस बार भी ये सीरीज जितनी है तो उसमें बुमराह के साथ साथ शमी की भी अहम भूमिका होने वाली है।

140 करोड़ भारतीयों से झूठ बोला? विनेश फोगाट पर सबसे बड़ा खुलासा, हरीश साल्वे के दावे ने मचाई सनसनी