India News (इंडिया न्यूज़), Hardik Pandya Repleaced In IND vs SL T20: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। ये सीरीज 27 जुलाई से शुरू होने जा रही है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में कुछ टॉप प्लेयर्स को निराशा झेलनी पड़ी है, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। हार्द‍िक पंड्या को टीम में साइडलाइन कर दिया गया है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी हार्दिक पांड्या के विकल्प की तलाश में है और एक क्रिकेटर का नाम लगभग फाइनल हो चुका है।

IND vs SL टी20 सीरीज के आगाज से पहले भारतीय स्क्वाड को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। रिपोर्ट्स आ रही थीं कि BCCI को टीम कंप्लीट करने के लिए हार्दिक पांड्या की तरह ऑलराउंडर के रिप्लेसमेंट की तलाश है और अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BCCI की तलाश पूरी हो गई है। दावा है कि टीम इंडिया में शिवम दुबे को जगह मिली है। BCCI की प्लानिंग है कि शिवम को फ्यूचर स्टार की तरह प्रोजेक्ट किया जाए। हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

K. Srikkanth Slams BCCI: टीम इंडिया के स्क्वॉड चयन पर उठे सवाल, पूर्व सेलेक्टर ने T20I में शुभमन को बताया अनफिट

बात करें शिवम दुबे के गेम की तो वो डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके हैं और रिकॉर्डतोड़ गेम खेल चुके हैं। IPL में वो ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं और बतौर फिनिशर भी तारीफें पा चुके हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे मैच खेला है और उनके T20 मैचों की संख्या 32 है, जिनमें वो 11 विकेट लेकर खुद को बेहतरीन बॉलर भी साबित कर चुके हैं। इसके अलावा शिवम दुबे, टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर भी जा चुके हैं।

कोच Gambhir ने क्यों छोड़ा Hardik Pandya का साथ? सामने आई बड़ी वजह