India News(इंडिया न्यूज), Shoaib Akhtar vs Mohammad Hafeez: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर लगातार मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज पर निशाना साधा है। दरअसल, मोहम्मद हफीज ने एक टीवी शो में कहा था कि पाकिस्तान में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इसके बाद शोएब अख्तर काफी भड़क गए। मोहम्मद हफीज के बयान पर शोएब अख्तर ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
‘कौन सा टैलेंट है?’
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन हमारे पास सही प्लानिंग नहीं है। मोहम्मद हफीज की बातें सुनकर शोएब अख्तर भड़क गए। इसके बाद शोएब अख्तर ने सवालिया लहजे में मोहम्मद हफीज से पूछा कि पाकिस्तान में टैलेंट कहां है? मोहम्मद हफीज ने आगे कहा कि हमारे पास टैलेंट है, इसमें कोई शक नहीं है। इसके जवाब में रावलपिंडी एक्सप्रेस कहते हैं, कौन सा टैलेंट है? किस बात का… इस दौरान शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम पर जमकर निशाना साधा. खास तौर पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को आड़े हाथों लिया।
‘टैलेंट बड़ा होता है, 20 साल से यही सुन रहा हूं’
शोएब अख्तर ने कहा, मोहम्मद रिजवान कौन सा टैलेंट है? टैलेंट दिखता है, आपको बात नहीं करनी पड़ती। स्टार्स अंधेरे में नहीं बनत जाते, आपको आउट करना पड़ता है, आपको रन बनाने पड़ते हैं। टैलेंट बड़ा होता है, 20 साल से यही सुन रहा हूं, कोई नहीं है। अगर होता तो 10 साल तक नहीं दिखता क्या? बहरहाल, शोएब अख्तर का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुका है। न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान को भारत ने हराया था। वहीं, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।