India News (इंडिया न्यूज), Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शानदार दिख रही है, वहीं बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी गेंदबाजी की अगुआई बखूबी कर रहे हैं। इस बीच शमी को लेकर एक बेवजह का विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए, जिससे साफ हो गया कि वह रोजा नहीं रख रहे हैं, जबकि 1 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो चुका है। अब इस विवाद में शोएब अख्तर भी कूद पड़े हैं!

मोहम्मद शमी मुस्लिम समुदाय से आते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि रमजान के महीने में मुसलमान रोजा रखते हैं। रमजान के महीने में रोजा सहरी से शुरू होता है और इफ्तार के साथ खत्म होता है। इस बीच रोजे के दौरान किसी भी तरह का खाना खाने और पानी आदि पीने की पूरी तरह मनाही होती है। हालांकि, कई लोग शमी के समर्थन में भी हैं, जिनका मानना ​​है कि इतनी गर्मी में खेलते हुए रोजा रखना मुश्किल है और शमी ने धर्म से पहले अपने देश को प्राथमिकता दी।

शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक्सरसाइज करने के बाद जमीन पर टहल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रोजा कोई बहाना नहीं है। यह एक प्रेरणा है। कोई भी आपको ट्रेनिंग से नहीं रोक सकता। इसका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करें।’

हालांकि, मोहम्मद शमी को धर्म के प्रति अपनी भावनाओं और देश के प्रति ईमानदारी के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। उनके समर्थन में लोग भी हैं, जो मानते हैं कि उन्होंने देश को धर्म से ऊपर रखा है। एक तरफ पाकिस्तान की टीम है, जो मेजबान होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के 5 दिन के अंदर ही बाहर हो गई। दूसरी तरफ टीम इंडिया है, जो लगातार अपना तीसरा चैंपियंस फाइनल खेल रही है। शमी की बात करें तो उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाए थे।

प्रेत आत्माओं से घिरा है आपके शरीर…साल का सबसे भारी सप्ताह हो चुका है शुरू, होलाष्टक में भूलकर भी मत कर बैठिएगा ये 7 भूल!

कैसा रहा मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी का सफर?

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे। जिस मैच के दौरान शमी के रोजा न रखने की खबर सामने आई, वह सेमीफाइनल था। शमी ने उस अहम मैच में 3 विकेट चटकाए थे, जिसमें स्टीव स्मिथ का विकेट भी शामिल था। शमी को जब भी मौका मिला है, उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की है और अभी भी कर रहे हैं।

अमेरिका और कनाडा हुए इस बिहारी ब्रांड के दीवाने, नेशनल से इंटरनेशन हो गया ‘सुधा’