Shocking Video: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे  टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में उस समय भयावह घटना देखने को मिली, जब स्टेडियम के अंदर आग लग गई। ब्रिसबेन हीट और होबार्ट हरिकेन के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान मशहूर गाबा स्टेडियम में अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। इसके चलते कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा, जबकि इसके पास बैठे दर्शकों को तुरंत हटाया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग को विकराल रूप लेने से रोक दिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

डीजे बूथ में लगी आग बड़ा हादसा टला

यह हादसा गुरुवार 16 जनवरी को बिग बैश लीग के इस मैच में होबार्ट की पारी के दौरान हुआ। लक्ष्य का पीछा कर रही होबार्ट की पारी का चौथा ओवर चल रहा था। इसी बीच अचानक स्टेडियम के एक हिस्से से आग की लपटें निकलने लगीं। यह आग स्टेडियम में बने डीजे बूथ में लगी। म्यूजिक बजाने और अनाउंसमेंट करने के लिए स्टेडियम में बने इस डीजे बूथ में एक छोटी सी चिंगारी आग में बदल गई और तुरंत ही वहां मौजूद लोगों ने इसे बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

इस हादसे के चलते मैच को तुरंत रोक दिया गया और उस हिस्से में बैठे दर्शकों को वहां से हटाकर बाहर निकाला गया। आग ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ देर के लिए खेल रोक दिया गया लेकिन राहत की बात यह रही कि यह आग बड़ा रूप नहीं ले सकी और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। स्टेडियम में मौजूद किसी भी व्यक्ति को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल स्थिति साफ नहीं है कि यह आग कैसे लगी।

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, टीम से बाहर हुआ स्टार ओपनर

ब्रिसबेन की धुआंधा बल्लेबाजी

जहां तक ​​मैच की बात है तो यहां ब्रिसबेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान उस्मान ख्वाजा ने आते ही महज 9 गेंदों पर 23 रन बनाकर तेज शुरुआत की। इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने महज 44 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मैट रेनशॉ ने तेजी से 40 रन बनाए और आखिर में टॉम एस्लोप ने 39 रन बनाए। होबार्ट की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अस्पताल में प्रेमिका का हाल लेने पहुंचा प्रेमी, पीछे से पत्नी ने बोला धप्पा, हड़बड़ाकर बिल्डिंग से कूदा शख्स, फिर हुआ सनसनीखेज खुलासा