India News, (इंडिया न्यूज़) Duleep Trophy 2024:इन दिनों दिलीप ट्रॉफी 2024 काफी चर्चा में है। दरअसल, घरेलू क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में इस बार भारतीय क्रिकेट के कई सुपर स्टार्स खेल रहे हैं। 12 सितंबर से दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड की शुरुआत हुई। जिसमें एक बार फिर श्रेयस अय्यर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत की टेस्ट टीम में वापसी की कोशिशों में जुटे श्रेयस अय्यर भी दोनों मैचों में बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी वापसी अब और मुश्किल होती दिख रही है।
फ्लॉप रहे श्रेयस
दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे। उनकी टीम को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने 186 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और भविष्य के स्टार्स भी होंगे। फिलहाल श्रेयस अय्यर की बात करें, तो वह इंडिया डी के लिए पहली पारी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। हालांकि सातवीं गेंद पर वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। अय्यर को लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आकिब खान के हाथों मिड ऑन पर कैच आउट हुए। वहीं दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलने के लिए उतरे. इस बार उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। इस बार अय्यर शम्स मुलानी का शिकार बनें।
धाकड़ आईपीएल प्रदर्शन के बावजूद, इस स्टार बल्लेबाज को दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी श्रेयस अय्यर की टीम की तरफ से खेल रहे थे। वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सैमसन पहली पारी में सिर्फ पांच रन बना सकें। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 45 गेंद में 40 रन बनाए। इस पारी में सैमसन ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
शम्स मुलानी रहे मैच के हीरो
इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए, जिसमें ऑलराउंडर शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। वहीं आठवे नंबर पर तनुष कोटियान ने भी बहुमूल्य 53 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया डी की टीम पहली पारी में 183 रनों पर ही सिमट गयी। खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इंडिया ए ने दूसरी पारी में 380 रनों पर घोषित की, जिसमें प्रथम सिंह और तिलक वर्मा ने शतक लगाया। वहीं 487 रनों के जवाब में इंडिया डी की टीम 301 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंडिया ए ने आसानी से ये मैच जीत लिया। इस पारी में शम्स मुलानी ने तीन और कोटियान ने चार विकेट लेकर जीत की नींव रखी।
क्या आपके कान में भी जम जाती हैं गंदगी? बिना किसी दर्द के यूं मिनटों में साफ़ होता दिखेगा कान!