India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024: बुधवार की रात गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। लगातार चार मुकाबले जीतकर आ रही राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ गुजरात टाइटंस के सामने ठहर गया। गिल की कप्तानी वाली टीम ने संजू सैमसन की टीम को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया है। हालांकि, इस मैच में कई सारे नाटकीय घटनाएं घटी। ऐसी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गिल अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
17वें ओवर के दौरान घटी घटना
जब राजस्थान रॉयल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब 17वें के खेल में जीटी के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की एक गेंद को अंपायर वाइड करार देते हैं। इस पर गुजरात के कप्तान गिल रिव्यू ले लेत हैं। इसके बाद थर्ड अंपायर इसे फेयर डिलीवरी घोषित कर देते हैं। इसके बाद फील्ड अंपायर गेंद को फेयर डिलीवरी करार देते हैं। हालांकि, थर्ड अंपायर इस गेंद को फिर से देखते हैं और इसे वाइड करार देते हैं। इस फैसले के बाद शुभमन नाराज नजर आए। ऐसे में जीटी को अपना रिव्यू भी गंवाना पड़ा।
Shubman Gill ने पूरे किए 3000 रन, जानिए लिस्ट में कितने भारतीय“
IPL 2024: Sanju Samson पर लगा भारी-भरकम जुर्माना, जानिए क्या है वजह
थम गया राजस्थान का विजयरथ
आईपीएल के 17वें सीजन में अब तक अजेय रही राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस के सामने हार का सामना करना पड़ा। आरआर की टीम लगातार चार मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंची थी, अगर राजस्थान यह मैच लेती तो लगातार पांच मैच जीतने वाली पहली आईपीएल टीम बन जाती।