India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 Eliminator: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन उसे 30 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में बाहर होना पड़ा। पंजाब के मुल्लांपुर में हुए इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 20 रन से हराकर बाहर कर दिया। एक तरफ हार्दिक पांड्या की टीम ने दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई। वहीं, जीटी की हार से गिल की बहन शहनील का दिल टूट गया। वह काफी भावुक दिखीं। इसके अलावा जीटी के हेड कोच आशीष नेहरा की बेटी और बेटा दोनों उदास नजर आए। उनकी पत्नी भी काफी भावुक दिखीं।
भाई की टीम को एलिमिनेट होते देख भावुक हुईं शहनील
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। चंडीगढ़ में शुभमन गिल का घर है, जहां उनका परिवार रहता है। इस अहम मुकाबले में शाहनील गिल अपने भाई की टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं। मैच के दौरान आशीष नेहरा का पूरा परिवार भी मौजूद था। लेकिन सामने GT के ट्रॉफी जीतने का सपना टूट कर चूर हो गया।
आंखों से झरने लगे आंसू
आखिर में जब उन्होंने अपने भाई की टीम को हारते देखा तो शाहनील काफी भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू नजर आए। नेहरा की बेटी भी इस हार के कारण रोने लगीं। हालांकि वो इस दौरान गिल की बहन भी उन्हें शांत करने की कोशिश भी करती रहीं। हर कोई गम में डूबा हुआ था। नेहरा के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी पत्नी का चेहरा पीला पड़ गया था और वह भी भावुक नजर आ रही थीं। इतना ही नहीं, इस हार ने गुजरात के खिलाड़ियों को भी काफी दर्द दिया। उनके चेहरे लटके हुए थे। वहीं, दूसरी ओर फैंस भी रोने लगे।