इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Mohammed Siraj): भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में भारतीय टीम को 12 रनों से जीत हासिल हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो गेंदबाज मोहम्मद सिराज के परिवार का है। दरअसल, मोहम्मद सिराज हैदराबाद से हैं और मैच भी हैदराबाद में हो रहा था इसलिए सिराज का परिवार मोहम्मद सिराज को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम आया हुआ थे।
मोहम्मद सिराज के परिवार की वायरल तस्वीर
बता दें कि सिराज एक गरीब परिवार से थे,इसके बाद भी सिराज आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी सालों की कड़ी मेहनत है। क्योंकि देश के लिए खेलना हमेशा से सिराज का सपना था और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर देश के लिए खेलने के अपने इस सपने को पूरा किया है।सिराज के पिता एक ऑटो ड्राइवर थे और इसके बावजूद उन्होंने अपनी काबिलयत के दम पर पहले आईपीएल खेला। इसके बाद टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की हैं।
मैच से पहले सिराज का इमोशनल स्पीच वायरल वीडियो
Also Read: ख़राब अंपायरिंग के शिकार हुए हार्दिक पांड्या, ट्विटर पर फैंस ने अंपायर को सुनाई खरी खोटी