India News(इंडिया न्यूज), Smriti Mandhana Engagement: क्रिकेट का क्रेज दुनियाभर में फैला हुआ है लेकिन ये भारतीयों में ज्यादा देखने को मिलता है। भारतीयों का क्रिकेट खिलाड़ियों से केवल पिच तक का ही रिश्ता नहीं है बल्कि उनके पर्सनल जीवन से जुड़ी बातें जानने में भी ये काफी उत्सुक रहते हैं। इस बीच महिला भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार खिलाड़ी ने सगाई कर ली है। लेकिन ये हम दावा नहीं कर रहे, उनकी सोशल मीडिया पर केक काटते हुए तस्वीर वायरल हो रही है। जिसके बाद ये खबर आग से भी तेज फैल रही है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
स्मृति मंधाना ने कर ली एंगेजमेंट?
स्मृति मंधाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर नेटिजन्स उनकी सगाई के कयास लगा रहे हैं। उनकी तस्वीरें उनके बॉयफ्रेंड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटो में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। इस फोटो को पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
5 साल से कर रहे हैं एक दूसरे को डेट
आपको बता दें कि स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के प्यार को 5 साल बीत चुके हैं। ऐसे में दोनों ने अपने रिश्ते के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया। पलाश ने कैप्शन में लिखा है, पांच, यानी कितने साल से वो खिलाड़ी के साथ हैं। पलाश की इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक, अविका गोर समेत अन्य सितारों ने रिएक्ट किया और दिल खोलकर प्यार बरसाया।
Abhishek Sharma: दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड
कैन हैं इनके बॉयफ्रेंड?
दूसरी तरफ फैंस उनकी तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि कपल ने सगाई कर ली है। इसके साथ ही कुछ फैंस कह रहे हैं कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। याद दिला दें कि पलाश ने हाल ही में एक लाइव कॉन्सर्ट में स्मृति से अपने प्यार का इजहार किया था। पलाश ने इवेंट के दौरान ‘आई लव यू टू स्मृति’ कहकर स्मृति को प्रपोज किया था। बता दें कि म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल हाल ही में राजपाल यादव की फिल्म अर्ध के निर्देशन को लेकर चर्चा में थे। वो बॉलीवुड में ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।