India News (इंडिया न्यूज), WTC 2025 Final South Africa: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार साउथ अफ्रीका ने जगह बना ली है। पिछले कुछ वर्षों से साउथ अफ्रीका क्रिकेट नई बुलंदियों को छू रहा है। पहले 2023 वन डे इंटरनेशनल (ODI) वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई, फिर इसके बाद 2024 टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 के फाइनल में जगह बनाई। अब टेम्बा बवुमा के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका की टीम ने टेस्ट में इतिहास रच दिया है। ऐसे समय में इस टीम ने सफलता पाई है, जब बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच से दूरी बना ली। ऐसे समय में टेम्पा बवुमा ने युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में जगह बनाने में सफलता पाई है।
साउथ अफ्रीका ने कर दिया कमाल
साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में पाकिस्तान को हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका की यह जीत काफी अहम रही। उनके लिए कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने अंत तक संघर्ष किया। सेंचुरियन टेस्ट एक समय पाकिस्तान के पक्ष में जा रहा था। लेकिन रबाडा और जेनसन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और उसे जीत दिला दी। दरअसल, पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 और दूसरी पारी में 237 रन बनाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी उनके लिए अच्छी नहीं रही।
दूसरी पारी में 99 रनों पर गंवा दिए 8 विकेट
साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में बेहतर खेल नहीं दिखा पाई और दूसरी पारी के दौरान 99 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर पुछल्ले बल्लेबाजों कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में दम दिखाया और टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाकर मैच पर काफी हद तक अपना कब्जा जमा लिया था। लेकिन रबाडा और जेनसन ने उनके जबड़े से जीत छीन ली। इन दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। रबाडा ने 26 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। जबकि जेनसन ने नाबाद 16 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके लगाए।
इसके अलावा अगर हम साउथ अफ्रीका की पहली पारी की बात करें तो, पहली पारी में मार्करम ने 89 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके लगाए। बॉश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद 81 रन बनाए। बॉश की पारी में 15 चौके शामिल रहे।