India News(इंडिया न्यूज), South Africa vs Nepal: T20 वर्ल्ड कप में हर टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर कर रही है और सुपर 8 में जगह बनाने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि 15 जून यानी आज साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच मुकाबला था जिसमें नेपाल को हार का सामना करना पड़ा। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं इस मैच के हाइलाइट्स।

T20 World Cup: सुपर 8 का हिस्सा बनकर भी बढ़ी मुश्किलें, इस दिग्गज खिलाड़ी के फॉर्म से परेशान टीम इंडिया-Indianews

साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल

साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। आपको बता दें कि यह मैच आखिरी गेंद तक रोमांचकारी रहा। आखिरी तक नहीं पता चल पाया कि किसका पलड़ा भारी है। जहां साउथ अफ्रीका ने 1 रन से जीत दर्ज की वहीं एक समय ऐसा लग रहा था कि नेपाल की टीम यह मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरकार साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की और नेपाल के लिए मुसीबतें खडी हो गई।

दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही थीं। 15 जून को किंग्सटाउन में हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले खेलते हुए 115/7 का स्कोर बनाया गया। जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 114/7 का स्कोर ही बना सकी। 1 रन से चूंकने के बाद नेपाल को गहरा झटका लगा। ॉ

गर्मियों में इस तरह रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल, कभी नहीं होंगे पिंपल और मुहांसों – IndiaNews

1 रन से हारी नेपाल

नेपाल को आखिरी 6 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे। इसके बाद एड्रेन मार्करम ने गेंद ओटनील बार्टमैन को थमाई। 19 ओवर की समाप्ति पर नेपाल का स्कोर 108/6 था। सोमपाल कामी (8) और गुलशन झा (0) क्रीज पर थे। ऐसा लग रहा था कि नेपाली टीम जीत जाएगी। लेकिन अंत में प्रोटियाज टीम ने बाजी मार ली।

आखिरी गेंद पर नेपाली टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन गुलशन झा गेंद पर बल्ला नहीं लगा पाए। इसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने गेंद को कलेक्ट किया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और हेनरिक क्लासेन ने गेंद को कैच कर गुलशन झा को रन आउट कर दिया। वैसे नेपाल ने साउथ अफ्रीका की सांसें रोक दी थीं। वैसे साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।