साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाने वाला तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स रांची में खेला जाना है. बता दें यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. सीरीज के पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए शिखर धवन की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

दक्षिण अफ्रीका ने रांची में सीरीज के इस दूसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तेंबा बावुमा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम की कमान केशव महाराज के पास है.

टॉस हारने के  बाद शिखर धवन ने कही ये बात

टीम की कमान संभाल रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले फील्डिंग ही करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘हम वास्तव में पहले गेंदबाजी करते. दूसरी पारी में ओस होगी और हम इसका फायदा उठाने वाले हैं. प्लेइंग-XI में दो बदलाव. वाशिंगटन सुंदर टीम में हैं और शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. ऋतुराज और रवि बिश्नोई बाहर हैं.

दीपक चाहर हुए सीरीज से बाहर

मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब पेसर दीपक चाहर पीठ की समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.

शाहबाज अहमद खेलेंगे अपना डेब्यू मैच

टीम इंडिया के लिए शाहबाज अहमद आज डेब्यू कर रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है. तो वहीं  ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया गया है.

 

भारत की प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान

 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI

जे मलान, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे