रत्नागिरी जेट्स, जो पुरुषों की महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में दो बार की चैंपियन रह चुकी है, ने अब महिला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (WMPL) में उतरने का ऐलान किया है। इस ऐतिहासिक मौके पर टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को अगले तीन सीजन के लिए आइकन खिलाड़ी नियुक्त किया है।

स्मृति मंधाना की शानदार उपलब्धि

बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना को हाल ही में बीसीसीआई द्वारा 2023-24 का बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला) चुना गया है। WMPL के प्लेयर ऑक्शन से पहले ही स्मृति सबसे बड़ी पसंद बन गई थीं।

कोंकण की मिट्टी से निकली चैंपियन टीम

कोंकण की सांस्कृतिक विरासत में रचे-बसे रत्नागिरी जेट्स ने पुरुष MPL में अपनी सफलता के साथ एक नई पहचान बनाई है। अब महिला टीम में भी वही जोश और टैलेंट लाने की योजना है। WMPL का पहला सीजन मई के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा।

फ्रेंचाइजी का विज़न और मालिकों की बातें

JetSynthesys, Royal Goldfieldd Club Resort, Fleetguard Filters और Kranti Wines के साथ रत्नागिरी जेट्स ने WMPL में अपनी टीम बनाई है।

राजन नवानी (संस्थापक और CEO, JetSynthesys) ने कहा, “स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ी का टीम में होना हमारे विज़न और महिला क्रिकेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हम चाहते हैं कि यह टीम युवाओं को प्रेरित करे।”

राकेश नवानी (Joint MD, Jetline Group) ने कहा, “ये सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि महिला क्रिकेट का भविष्य तैयार करने का प्लेटफॉर्म है।”

अनिल छाजेड़ (MD, Royal Goldfieldd Club Resort) बोले, “स्मृति मंधाना के जुड़ने से यकीन और हौसला दोनों बढ़ा है।”

महिंद्रा लुल्ला (MD, Kranti Wines) ने कहा, “WMPL में कदम रखना हमारे लिए गौरव का विषय है और स्मृति टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।”

निरंजन किर्लोस्कर (MD, Fleetguard Filters) बोले, “महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में ये एक अहम कदम है। स्मृति के साथ हम नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

टीम का अगला फोकस — टैलेंट हंट और स्ट्रॉन्ग स्क्वॉड

अब रत्नागिरी जेट्स अपनी महिला टीम के लिए टैलेंट स्काउटिंग, मजबूत टीम स्ट्रक्चर और कम्युनिटी प्रोग्राम्स पर फोकस कर रही है। WMPL के पहले सीजन में यह टीम दमदार शुरुआत करना चाहती है।