India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024,SRH vs PBKS : आईपीएल 2024 के 69वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) से है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Rashifal: इन राशियों के लोग होते हैं बहुत इमोशनल, जानें इनके नाम-Indianews
SRH vs PBKS Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर। इम्पैक्ट सब: अर्शदीप सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, विद्वत कवेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट।
SRH vs PBKS Live: पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब के लिए इस मैच में विकेटकीपर जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। शिखर धवन चोटिल हैं। वहीं, सैम करन अपने देश लौट चुके हैं। इस स्थिति में जितेश शर्मा कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। पंजाब के इंग्लिश प्लेयर्स वापस लौट चुके हैं। ऐसे में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन नहीं खेल रहे। विदेशी खिलाड़ियों में सिर्फ राइली रूसो खेल रहे हैं। वहीं, सनराइजर्स की टीम में एक बदलाव है। आज राहुल त्रिपाठी को मौका दिया गया है।