इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Hockey Player Rupinder Pal Singh) भारतीय हाकी टीम के स्टार खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह ने इंटरनेशनल हाकी से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 30 वर्षीय रुपिंद्र पाल सिंह हाल ही में टोक्यो में हुए ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

संन्यास का ऐलान करते हुए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीने मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन थे। टोक्यो में अपने साथियों के साथ पोडियम पर खड़ा होना मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था और मैं उसे कभी नहीं भूल पाऊंगा। बता दें कि भारत की तरफ से रुपिंदर ने कुल 233 मैच खेले और 30 साल की उम्र में ही संन्यास लेने का फैसला किया।