India News (इंडिया न्यूज),Steve Smith:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का सफर खत्म हो गया है। उसे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा ऐलान किया है। स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि स्टीव स्मिथ टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे। स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए करीब 15 साल तक वनडे क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में उन पर भरोसा दिखाया।

सेमीफाइनल में हार के बाद किया संन्यास का ऐलान

35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार के बाद अपने साथियों को अपने फैसले के बारे में बताया। स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘यह शानदार सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का लुत्फ उठाया। इसमें कई शानदार पल और शानदार यादें हैं। दो विश्व कप जीतना बड़ी उपलब्धि थी, साथ ही कई बेहतरीन साथियों ने भी इस सफर को साझा किया। अब 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का शानदार मौका है, इसलिए यह सही समय लगता है।’

स्टीव स्मिथ ने आगे कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि उस मंच पर योगदान देने के लिए मुझे अभी भी बहुत कुछ करना है।’

स्मिथ का वनडे करियर

स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वनडे डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 170 वनडे मैच खेले। वनडे में उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 35 अर्धशतक और 12 शतक शामिल हैं। वह अपने देश के लिए वनडे में 16वें सबसे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ी और 12वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। स्मिथ ने भारत के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले और 53.19 की औसत से 1383 रन बनाए। जिसमें 7 अर्धशतक और 5 शतक भी शामिल हैं।

सनातनी आंखें’ फोड़ने वाला औरंगजेब ले डूबा अबू आजमी का करियर? सपा नेता को मिली अपने किए की ऐसी सजा

Oscar में कपड़े पहनकर भी बिना कपड़ो के दिखी ये हसीनाएं, ऐसी ड्रेसेस रातों-रात बन गईं भयंकर ट्रेंड, होश उड़ा देंगी तस्वीरें

BSP में बदलाव, आकाश आनंद के पिता ने छोड़ा एक पद,मायावती ने किया बड़ा ऐलान