India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025:कल रात भारतीय टीम  ने दुबई में इतिहास रच दिया। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को एक बार फिर अपने नाम कर लिया। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। इसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला लिया है। यानि भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा वहीं बाकी सारे मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। चुकि भारत फाइनल में पहुंच गया इस वजह से मेजबान पाकिस्तान फाइनल मुकाबला होस्ट नहीं कर सका और फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया। मुकाबले में भारत को जीत मिली जिसके बाद पूरा पाकिस्तानी समाज बौराया हुआ है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग है।

वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां एक पाकिस्तानी शख्स कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि मेरी तरफ से ऐसी चैंपियंस ट्रॉफी को कचरे के डिब्बे में फेंकना चाहिए। ऐसी जीत को बिल में फेंकना चाहिए ये कोई जीत नहीं है भाई ये कोई जीत नहीं है बाहर निकलते तो पता चलता। आते पाकिस्तान मारते पाकिस्तान आके मारो पाकिस्तान तो आके खेलते नहीं हो। चमचे बने हुए हो बाहर रहके सबके हीरो बने हुए हो।

क्रिकेट बोर्डस को लेकर कही ये बात

पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा कि गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हैं कि हमें कौन सा एडवांटेज मिल रहा है मेरी बात सुन बस कर दे यार इंडिया में हो दुबई में हो बात एक ही है। कौन सा ऑस्ट्रेलिया में जाके खेल रहे हो। या इंग्लैंड में खेल रहो हो। तो सीधी बात यही है इनके खिलाफ क्रिकेट बोर्डस को तगड़ा आना पड़ेगा। पैसों के चक्कर में इन चीजों के चक्कर में हर किसी को दबा के रखा हुआ है।

‘मैच फंसा हुआ था लेकिन ये रिलेक्स थे’

ऐसा थोड़ी होता है ये कौन सा टूर्नामेंट है भाई की सारी टीमें पाकिस्तान में खेल रही हैं और मुझे एक बात बताओ यहीं न्यूजीलैंड के प्लेयर पाकिस्तान में कैसी क्रिकेट खेल रही थे और यहां न्यूजीलैंड की टीम दुबई में कैसे क्रिकेट खेल रही है। वहां जा कर इनसे शॉर्ट नहीं लग रहे हैं। तो उनको तो एडवांटेज है ना इसलिए तो पहले मैच से ये कितने रिलैक्स है आज भी देख लो मैच फंसा हुआ था लेकिन ये रिलेक्स थे उनको पता था न्यूजीलैंड के स्पिनर इतने अच्छे नहीं है।

शोएब अख्तर ने उठाए सवाल

इससे पहले शोएब अख्तर ने भी फाइनल के प्रेजेंटेशन सेरेमनी से पीसीबी चेयरमैन या किसी अन्य अधिकारी के नदारद रहने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि यह उनकी समझ से परे है। यह चिंता की बात है कि विश्व स्तर के मैच में ऐसी बात हुई। उन्हें मंच पर होना चाहिए था। लेकिन दुर्भाग्य से हमें ऐसा देखने को नहीं मिला।

Dhirendra Shastri: किसी का कटा पैर, कई की बिगड़ी तबीयत; धीरेंद्र शास्त्री की कथा में गुंजी चीख-पूकार, बैरिकेडिंग तोड़ किया हंगामा

प्रमिका ने पति के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, प्रेमी को उतारा मौत के घाट, डेढ़ महीने बाद खुला राज

Delhi LG Vinay Kumar Saxena: दिल्ली में महिलाओं के लिए बड़ा अवसर; PM UDAY के चलते 400 औरतों ने मालिकाना हक के लिए किया आवेदन