India News(इंडिया न्यूज), Suryakumar Yadav Net Worth: टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम ने विश्व में अपना नाम किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चे किसी प्लेयर के हुए हैं तो वो हैं SKY यानी सूर्यकुमार यादव। बता दें कि फाइनल के मैच में सूर्यकुमार के एक कैच ने पूरा मैच का रुख बदल कर रख दिया था। इस बीच हम आपको बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव के पास कितना बैंक बैलेंस हैं और वो कितनी संपत्ति के मालिक हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Gautam Gambhir on Virat Kohli: इशारेबाजी कांड के बाद विराट कोहली से अब तक गुस्सा हैं गंभीर? हेड कोच ने खुद दिया जवाब

जानें सूर्यकुमार यादव की कुल नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की कुल नेटवर्थ 55 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई अनुबंध और आईपीएल है. सूर्यकुमार फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. उन्हें इस फ्रेंचाइजी से हर साल 9 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव बड़े ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं, जिनके साथ उनकी करोड़ों की डील हैं. वहीं बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव कैटेगरी बी में हैं. इस कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव को हर साल तीन करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इस आय के अलावा सूर्यकुमार यादव ने कुछ स्टार्टअप में भी निवेश किया है, जिससे उन्हें आय होती है.

Women T20 World Cup: पाकिस्तान के बाद क्या अब बांग्लादेश दौरे से भी टीम इंडिया कर देगी इनकार? आ गया ये बड़ा अपडेट

इतनी संपत्ति के हैं मालिक

सूर्यकुमार यादव मुंबई के चेंबूर इलाके में रहते हैं. चेंबूर के अणुशक्ति नगर में उनका एक आलीशान घर है. सूर्यकुमार यादव के इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इसके अलावा उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में रियल एस्टेट में भी निवेश किया हुआ है. इस तरह आईपीएल और बीसीसीआई से कमाई के साथ-साथ उन्हें रियल एस्टेट से भी अच्छी खासी आय होती है.