India News(इंडिया न्यूज), IND vs BAN: 22 जून को शाम 8 बजे भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मैच के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं है।

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” मैं ICC टी20 विश्व कप खेलने वाली दोनों टीमों को मैच के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार है और हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 2 दिवसीय भारतीय दौरे पर है।

कैसी होगी दोनों टीम के प्लेइंग 11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के नाम भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में शामिल हैं।

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब के नाम बांग्लादेशी टीम में शामिल हैं।