इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
T20 World Cup Final New Zealand Team of Champions : आज टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाना है। न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया विश्व खिताब के लिए भिड़ेंगे। अगर बात करें मैच के दावेदार की तो दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में बड़ा पलटफेर कर फाइनल में पहुंची है। इतना ही नहीं इस विश्व कप से पहले भी दोनों टीमों का हर आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में आज का मैच भी काफी रोमांचक रहने वाला है। पिछले 6 साल में न्यूजीलैंड ने लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को मॉडर्न इरा की बेस्ट टीम साबित किया है।
आईसीसी के तीनो फार्मेट के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड T20 World Cup Final New Zealand Team of Champions
वैसे तो न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन 2015 न्यूजीलैंड के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है। ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी में कीवी टीम ने 2015 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि न्यूजीलैंड यह मैच हार गई। इस फाइनल के बाद न्यूजीलैंड ने हर आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम 4 में जगह बनाई है। इस दौरान टीम दो बार वनडे वर्ल्ड कप और एक बार टेस्ट और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टेस्ट में तो वह वर्ल्ड चैंपियन भी बनी।
खिलाड़ियों को बार-बार मौके दिए T20 World Cup Final New Zealand Team of Champions
आबादी के लिहाज से न्यूजीलैंड में 50 लाख के करीब जनसंख्या है। यहां भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आॅस्ट्रेलिया की तरह टैलेंट फल फूल नहीं सकता। इसी कमजोरी को न्यूजीलैंड ने अपनी ताकत बना लिया। 2015 से न्यूजीलैंड ने सिर्फ 58 खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उतारे। न्यूजीलैंड ने सभी प्लेयर्स को बार-बार मौका दिया। जिससे यह टीम काफी अच्छी बन गई।
केन विलियम्सन की कप्तानी T20 World Cup Final New Zealand Team of Champions
न्यूजीलैंड की कामयाबी का सबसे ज्यादा श्रेय केन विलियम्सन को जाता है। विलियम्सन की कप्तानी को कभी बहुत सराहा नहीं गया लेकिन केन की कप्तानी ने ही न्यूजीलैंड की टीम को ऐसा उत्साह दिया कि न्यूजीलैंड ने इंडिया और ओएन मोर्गन की इंग्लैंड को हरा दिया। T20 World Cup Final New Zealand Team of Champions
भारतीय टीम को कीवी टीम ने वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में हरा दिया है। इंग्लैंड से 50 ओवर्स विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड ने इसका हिसाब टी-20 में चुकता कर दिया। केन विलियम्सन ने अपनी लीडरशिप में न्यूजीलैंड की साधारण लोगों से बनी टीम को असाधारण में तब्दील कर दिया।
Read More : T20 World Cup Final नाकआउट मैच में आस्ट्रेलिया से एक बार भी नहीं जीता है न्यूजीलैंड
Connect With Us : Twitter Facebook